राजस्थान रॉयल्स खिताबी दौड़ से बाहर 19-05-2012
हैदराबाद. राजस्थान रॉयल्स की टीम डेक्कन चार्जर्स से हार के बाद आईपीएल-5 की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई।
टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है।द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव था। हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। हम पिच का
मिजाज समझने में
गच्चा खा गए। इस विकेट पर कम से कम 150 रन बनने चाहिए थे। लेकिन बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे। पूरे ड्रेसिंग रूम में गम का माहौल
है।"अपने पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए द्रविड़ ने कहा, "मैं
पुराने रिकॉर्ड देखने में विश्वास नहीं
करता। मैं टीम की ताकत के अनुसार रणनीति बनाता हूं।
मेरा फैसला बिल्कुल सही था। बस आज हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।"हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल
स्टेडियम में हुए अहम मुकाबले में राजस्थान ने पहले
बल्लेबाजी करते हुए 8
विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में मेजबान डेक्कन
चार्जर्स के बल्लेबाजों ने 127
रन के आसान लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। डेक्कन चार्जर्स पहले ही प्लेऑफ की
दौड़ से बाहर हो
चुकी है। लेकिन इस जीत से उसने राजस्थान
को आगे बढ़ने से रोक दिया।चार्जर्स के लिए सलामी बल्लेबाज अक्षत रेड्डी ने
सर्वाधिक 42 रन का योगदान किया। तेज गेंदबाज
डेल स्टीन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन (16 रन देकर 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्टीन ने राजस्थान के
बल्लेबाजों को
रन बनाने का मौका नहीं दिया। उन्होंने
अजिंक्य रहाणे और जोहान बोथा के अहम विकेट भी झटके।
|