भारतीय हॉकी टीम न्यूजीलैंड से पराजित 25-05-2012
इपोह (मलेशिया);भारत को खिलाड़ियों के सुस्त और लचर
प्रदर्शन के कारण
21वें
अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में गुरुवार को यहा न्यूजीलैंड की तेजतर्रार
टीम के हाथों 1-5 से
करारी हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने पहले
मिनट से ही भारतीय गोल पर हमला बोल दिया था। उसने भारतीय
रक्षापंक्ति को तितर
बितर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसकी तरफ से पाच अलग-अलग खिलाड़ियों ने
गोल किए और पिछले साल की जीत को दोहरा दिया। इस तरह से भारत ने टूर्नामेंट
की निराशाजनक शुरुआत की। लंदन
ओलंपिक खेलों में भारत के साथ एक ही ग्रुप में शामिल न्यूजीलैंड ने अजलन
शाह कप 2011 में
भारत को 7-3 से
हराया था। भारतीय टीम तब सात देशों
के टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही थी। न्यूजीलैंड की तरफ से
साइमन चाइल्ड (पहले
मिनट), एंडी
हेवार्ड , निक
विल्सन , स्टीफन
जेनेस (61वें
मिनट) और मैट
लु हुलियर (65वें
मिनट) ने गोल किए। न्यूजीलैंड ने ऐसा प्रदर्शन तब किया,
जबकि बुधवार रात को ही उसके एक खिलाड़ी ब्लेयर हिल्टन को
अपेंडिक्स के आपात
ऑपरेशन के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। भारत की तरफ से एकमात्र गोल
शिवेंद्र सिंह ने छठे मिनट में किया।
न्यूजीलैंड ने पहले मिनट में ही भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध
लगाई। डिफेंडर
संदीप सिंह तब सर्किल के अंदर लंबे शॅाट को रोकने में नाकाम रहे। चाइल्ड
ने इसका फायदा उठाकर जोरदार शॉट से गेंद गोल के अंदर कर दी। भारत ने पाच
मिनट बाद बराबरी का गोल दागा, जब
शिवेंद्र ने बीरेंद्र लाकड़ा के लंबे
पास एक डिफेंडर को छकाकर गोल किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने आक्रामक तेवर अपनाए, लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कई शॉट
बचाए। इनमें 16वें
मिनट में कीवी
टीम को मिले लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर भी शामिल हैं। श्रीजेश ने इसके
बाद पेनाल्टी कॉर्नर पर हेवार्ड का शॉट भी बचाया। न्यूजीलैंड के हेवार्ड ने 34वें मिनट में टीम को मिले पाचवें
पेनाल्टी कॉर्नर
को गोल में बदला। न्यूजीलैंड ने आखिरी पंद्रह मिनट में भी हमले जारी रखे
और इसका उसे फायदा भी मिला। उसने सात मिनट के अंदर तीन गोल करके भारत की
वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। निक विल्सन ने 58वें मिनट में लंबी दूरी से शॉट जमाकर गोल किया, जबकि जेनेस ने इसके तीन मिनट बाद गोल
में करारा
शॉट दागा। लिहुलियर ने 61वें
मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया।अनुभवी पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ सोहेल
अब्बास ने बतौर कप्तान पहले मैच
में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को अर्जेंटीना पर 4-2 से जीत दिलाई। दिन के अंतिम मैच में मेजबान
मलेशिया ने दक्षिण कोरिया को 1-1 से ड्रॉ
पर रोका। दक्षिण कोरिया ने सातवें मिनट में सीयो जोंग हो के गोल से बढ़त
बनाई। मलेशिया की तरफ से युवा स्ट्राइकर फैजल सारी ने 56वें मिनट में बराबरी का गोल किया।
|