कोई क्रिकेटर अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित नहीं 07-06-2012
नई दिल्ली। पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन
के लिए किसी भी भारतीय क्रिकेटर
को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित नहीं किया गया है और इसका कारण बना
है बीसीसीआई और खेल मंत्रालय के बीच मतभेद और संवादहीनता। गौरतलब है कि सभी खेल संघों को जिस तय
समय तक अर्जुन पुरस्कार के लिए
खिलाड़ियों के नामांकन की सूची भेजनी थी, बीसीसीआई वैसा करने में लापरवाही बरती
और अब किसी भी क्रिकेटर का नाम इस सूची में शामिल नहीं है। वह भी तब जब
पिछले सीजन में भारत ने विश्व कप भी जीता था और एकदिवसीय क्रिकेट में विराट
कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। बीसीसीआई मुख्य प्रशासनिक
अधिकारी रत्नाकर शेट्टी के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी क्रिकेटर का नाम नामांकित नहीं हुआ
है और यह सिर्फ इसलिए क्योंकि
बीसीसीआई को खेल मंत्रालय द्वारा पहली बार वह फार्म और फार्मेट
ही नहीं उपलब्ध
कराया गया जिसके जरिए नाम भेजे जाते। वहीं,
खेल मंत्रालय की दलील है कि यह फार्मेट और फार्म इंटरनेट पर
उपलब्ध हैं और सभी इससे वाकिफ हैं। सभी
खेल संघों को यह पता है और वहां से कोई भी खेल संघ इसके
डाउनलोड करके भर सकता
है।
|