पाक अमेरिकी रक्षा मंत्री के टिप्प णी से नाराज 09-06-2012
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा के बयान पर
नाराजगी जताई है। पाक ने कहा कि ऐसे बयानों से दोनों देशों के संबंध और भी
खराब होंगे। पनेटा ने गुरुवार को पाकिस्तान के आतंकवाद से निपटने के रवैये
पर सवाल उठाए थे। कहा था कि पाक को लेकर अमेरिका का धैर्य खत्म होता जा
रहा है। अमेरिका
में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने शुक्रवार को कहा कि ‘सार्वजनिक तौर पर अमेरिकी प्रशासन के
वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा की गई ऐसी
टिप्पणी सही नहीं है। यह दोनों देशों के संबंधों को और खराब
करेगी। जो लोग पुरानी
बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे बयान उनके लिए और
मुश्किलें खड़ी करेगा।’ पनेटा
ने गुरुवार को काबुल में कहा था कि पाकिस्तान को लेकर उसका धैर्य अब जवाब
दे रहा है। पाकिस्तान को अब जल्द से जल्द अपने देश के भीतर मौजूद आतंकी
ठिकानों को खत्म करना चाहिए। वहीं नई दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कहा था
कि पाकिस्तान के विरोध के बावजूद उस पर ड्रोन हमले जारी रहेंगे।
|