पिंकी को रेलवे ने किया निलंबित 18-06-2012
कोलकाता। दुष्कर्म और पुरुष होने की
आरोपी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक को पूर्व रेलवे ने
निलंबित कर दिया है। टिकट कलेक्टर के तौर पर काम करने वाली पिंकी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
पिंकी का लिंग परीक्षण आज होगा। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता समीर गोस्वामी ने बताया,
'नौकरी की शर्तो के मुताबिक अगर कोई
व्यक्ति 48 घंटे या उससे अधिक
समय तक पुलिस या फिर न्यायिक हिरासत में है तो उसे स्वाभाविक तौर पर नौकरी से
निलंबित माना जाएगा। ¨पकी को शुक्रवार को न्यायिक
हिरासत में भेजा गया था और उसे शर्तो के मुताबिक निलंबित कर दिया गया।' अधिकारी ने बताया कि पिंकी का निलंबन उसी शर्त पर वापस होगा, जब अदालत उसे सभी आरोपों से मुक्त कर देगी। अधिकारी अदालत की
अनुमति लेते हुए पिंकी के उस शारीरिक और मेडिकल टेस्ट की वैधता की जांच करने का मन बना रहे हैं,
जिसके माध्यम से इस एथलीट को रेलवे में नौकरी मिली
थी। पिंकी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार को अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायाकि हिरासत में भेज दिया। पिंकी की लिव-इन
पार्टनर ने आरोप लगाया था कि वह एक पुरुष है और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस विधवा महिला के
मुताबिक पिंकी ने उसे शारीरिक यातना भी दी है। पुलिस ने कहा है कि इससे पहले दो बार
यौन पहचान परीक्षण कराने से इन्कार कर चुकी पिंकी को सोमवार को इस परीक्षण के लिए ले जाया जाएगा। इससे पूर्व एक
निजी अस्पताल ने पिंकी को पुरुष बताया था।
|