एकता का फोन क्रैश 22-06-2012
मुंबई। एकता कपूर की फिल्म क्या कूल
हैं हम का ट्रैक इंटरनेट पर छा गया, सभी को गाना इतना पसंद आया कि एकता के पास बधाई संदेशों का तांता लग गया। लेकिन एक दिन लगातार आ
रहे मैसेज से एकता का फोन क्रैश हो गया। एकता ने कहा मुझे अंदाजा नहीं था कि लोगों का
इतना अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। दोस्तों से ही नहीं फैन्स से भी गाने को लेकर
कमाल की प्रतिक्रिया मिली। लेकिन बधाई संदेशों से फोन क्रैश होने से एकता बिल्कुल परेशान नहीं है, उन्होंने कहा कि मै एक नया फोन ले लूंगी। एकता से डर्टी पिक्चर
जैसे कोई और प्रोजेक्ट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह महिला केंद्रित प्रोजेक्ट
पसंद करती हैं और जल्द ही कुछ नया लेकर आएंगी। शादी की बात को फिर एकता ने टाला और
कहा कि वह अभी अपने काम को लेकर बहुत व्यस्त हैं।
|