ब्रिटेन में आतंक-रोधी अभियान में सात लोग गिरफ्तार 07-07-2012
लंदन। ब्रिटेन में आतंक-रोधी अभियान
में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से छह लोग कल गिरफ्तार किए गए थे एक और को पुलिस
ने आज गिरफ्तार किया है। इन पर आतंकी हमले की योजना बनाने का संदेह है। इनकी कार से हथियार और अन्य विस्फोटक सामग्री
मिली है।वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीते दिनों में वेस्ट मिडलैंड्स से छह और
वेस्ट यॉर्कशायर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल यह कहा जा रहा है कि इनका संबंध 2012
लंदन ओलंपिक या गुरुवार को पकड़े गए छह संदिग्ध
आतंकियों से नहीं है। वाहन से मिली सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।पुलिस के
अनुसार गत शनिवार को एक गाड़ी को इस संदेह पर रोका गया कि शायद उसका बीमा नहीं है। बाद
में पुलिस को इसके भीतर गोला-बारूद, हथियार और अन्य सामग्रियां मिलीं। इसके बाद पुलिस ने सुराग के सहारे वाहन के चालक,
उसमें बैठे लोगों और अन्य संदिग्ध
व्यक्तियों को पकड़ लिया। वेस्ट मिडलैंड्स में आतंकवाद रोधी इकाई के प्रमुख केनी बेल ने
कहा कि लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं
किया जाएगा।
|