असांजे को राजनीतिक शरण देने से एक्वाडोर की बढ़ेंगी दिक्कपतें 11-07-2012
क्विटो। अमेरिका में एक्वाडोर के
राजदूत ने आशंका जताई है कि विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को राजनीतिक शरण देने से
उनका देश मुश्किल में पड़ सकता है। राजदूत नताली सीले ने एक रेडियो को दिए
साक्षात्कार में कहा कि असांजे को शरण देने के मुद्दे को आधार पर बना कर एक्वाडोर पर
हमला किया जा सकता है। असांजे ने स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए लंदन स्थितएक्वाडोर के
दूतावास में शरण ले रखी है। ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें स्वीडन प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया
है। स्वीडन में दो महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। असांजे ने
एक्वाडोर से राजनीतिक शरण मांगी है। एक्वाडोर ने कहा है कि वह उनके आवेदन पर
विचार कर रहा है। सिले ने कहा कि दबाव बनाने वाले समूहों द्वारा एक्वाडोर के
खिलाफ माहौल बनाना शुरू हो गया है। अमेरिकी कारोबारियों व नीति निर्माताओं की नजरों में एक्वाडोर की साख को
गिराने का प्रयास शुरू हो चुका है।
|