एआईटीए की सानिया को मनाने की कोशिश 11-07-2012
नई दिल्ली। अखिल भारतीय
टेनिस संघ (एआईटीए) ने नाराज चल रहीं भारतीय टेनिस सनसनी
सानिया मिर्जा को मनाने के लिए उनकी मां को टीम का मैनेजर
बना दिया। महिला टेनिस खिलाडियों का यह दो सदस्यीय दल लंदन ओलंपिक
के लिए चयनित हुआ है। इसी टीम की कमान सानिया की मां नसीमा मिर्जा संभालेंगी।
नसीमा को मैनेजर नियुक्त करने का फैसला एआईटीए कार्यकारिणी की बैठक
में किया गया। नसीमा इससे पहले फेड कप और एशियाई खेलों में भी भारतीय महिला
टीम के साथ जा चुकी हैं। वे हाल में संपन्न फेड कप और ग्वांग्झू एशियाई
खेलों में भी टीम की मैनेजर थीं। एआईटीए के मुताबिक, नसीमा के
अपार अनुभव को देखते हुए और ओलंपिक टीम में भारत की दो महिला खिलाडियों के
होने के कारण उन्हें सानिया और रश्मि चकवर्ती की भारतीय महिला टीम की देखरेख
के लिए उपयुक्त माना गया।मनाने की जुगत सूत्रों के मुताबिक, हाल ही
में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने के लिए कथित रूप से मजबूर
करने पर सानिया ने एआईटीए की कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद से संघ लगातार
सानिया को मनाने की कोशिश में जुटा था।
|