पाक सेना और आतंकी गुटों के बीच रिश्तों का खुलासा 12-07-2012
नई दिल्ली। एक अंग्रेजी चैनल ने
पाकिस्तान सेना और आतंकी गुटों के बीच साठगांठ का एक और खुलासा किया है। चैनल ने पाक सेना और
आतंकी गुटों के बीच रिश्तों का खुलासा करते हुए एक पत्र पेश किया है, जिसमें आतंकियों के घुसपैठ और इससे जुड़ी गतिविधियों का जिक्र किया
गया है। इस
पत्र में आतंकी गुट ने पाक सेना को आतंक मचाने वाली जगहों को तय करने के बाबत पूछा है।
यह पत्र पिछले वर्ष नवंबर यूनाइटेड जिहाद काउंसिल की तरफ से गुलाम कश्मीर में पाक सेना के कमांडर
को लिखा गया था। इस पत्र के मुताबिक उन्हें भारतीय सेना के ठिकानों समेत कुछ
धार्मिक स्थलों
को अपने निशाने
पर लेना था। यह सब उन्हें लश्कर-ए-तैयबा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर करना था।
|