मनरेगा यूपीए की सबसे सफल योजना 14-07-2012
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)की समीक्षा रिपोर्ट पेश कर दी है। पीएम ने इस योजना को यूपीए की सबसे सफल योजना बताया है।
रिपोर्ट के अनुसार इस योजना का लाभ पांच करोड़ परिवारों तक पहुंचा है। योजना से अब तक देश भर के गांव वाले 37 हजार करोड़ रूपए कमा चुके हैं।योजना के तहत हर साल 12 करोड़ जॉब कार्ड जारी हुए और 80 फीसदी भुगतान सीधे खाते में पहुंचा। करीब 122 पजों की इस रिपोर्ट को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना के तहत काम
करने वाले लोगों को भुगतान में देरी की समस्या को जल्द सुलझा लिया जाएगा।2 फरवरी 2006 में केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया था। पहले यह योजना भारत के 100
जिलों में लागू की गई। बाद में इसे 200 जिलों में लागू
किया गया। अब ये योजना देश के हर जिले में लागू है। इस योजना के तहत गरीब परिवार से एक सदस्य से साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार गारंटी से देने का प्रावधन है।
|