भारत वियतनाम के हाथों हार कर हुआ बाहर 14-07-2012
कुआलालंपुर। भारत को अंडर-13 एशियन कप फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में वियतनाम के
हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पेटालिंग जाया स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आज भारतीय
टीम को अपने अंतिम लीग मुकाबले में 0-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ
ड्रॉ की जरूरत थी, जबकि वियतनाम के
लिए यह मुकाबला 'करो या मरो'
जैसा था। वियतनाम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए
मध्यांतर के बाद पांच गोल कर भारत पर भारी बढ़त बना ली थी। हार के बाद भारतीय टीम के कोच चिन्मय दास
ने कहा, 'बेशक हमने इस मुकाबले को गंवा दिया
हो, लेकिन इससे हमारे युवा
खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिला है। मुझे आशा है कि आने वाले कुछ वर्षो में ये
खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगे।'
|