बर्खास्त विधायकों की वापसी के लिए सत्र 27 को 24-07-2012
मध्यप्रदेश विधानसभा में आसंदी के
अपमान के मामले में बर्खास्त हुए कांग्रेस के विधायक चौधरी राकेश चतुर्वेदी तथा
डा. कल्पना परुलेकर की सदस्यता बहाली के लिए विशेष सत्र आगामी 27 जुलाई को होगा।
इस सत्र पर जनता की गाढ़ी कमाई के लगभग दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। जनता के बीच
सवाल यह उठ रहा है कि यदि विधायकों को बर्खास्त क्यों किया गया और अब बहाल क्यों
किया जा रहा है एक तरफ तो जनता के हित के मुद्दों पर नेता मौन रहते हैं वहीं
विधायकों की बर्खास्तगी और फिर उनकी बहाली अपने आप में आश्चर्यजनक है। कांग्रेस
सांसद सज्जन सिहं वर्मा ने कहा है कि दोनों विधायकों ने किससे पूछकर माफी मांगी यह
समझ में नहीं आया और इस मुद्दे पर तो जनता कांग्रेस के साथ थी कांग्रेस विधायकों
को सड़क पर लड़ाई लड़नी थी। इधर बीजेपी सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा है कि आसंदी का
अपमान करने के मामले में विधायकों को कोई सजा तो मिलनी नहीं है। अब तो विधायकों का
फैसला चुनाव में जनता ही करेगी। |