न्यूजीलैंड फुटबॉल टीम लंदन ओलंपिक से बाहर 03-08-2012
लंदन। ब्राजील से हारकर न्यूजीलैंड
फुटबॉल टीम लंदन ओलंपिक से बाहर हो गई। अगले दौर में पहुंचने के लिए कीवियों को हर हाल
में जीत की जरूरत थी, लेकिन
ब्राजील से उन्हें 3-0 से हार
झेलनी पड़ी। ब्राजील
की ओर से 23वें मिनट में दानिलो
ने पहला गोल दागा। छह मिनट बाद ही लिंड्रो दामिओ ने बढ़त को दोगुना कर दिया। ब्राजील
के लिए तीसरा व आखिरी गोल 52वें मिनट
में सांड्रो ने किया। 72वें मिनट
के बाद ब्राजीली टीम को दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा, क्योंकि सांड्रो को रेफरी ने दूसरा पीला कार्ड दिखाया।
ग्रुप-सी में ब्राजील नौ अंकों के साथ नॉकआउट चरण में पहुंच गया है, जबकि न्यूजीलैंड एक ड्रॉ के साथ एक अंक ही अर्जित कर
सका। ग्रुप
से दूसरे दौर में पहुंचने वाली टीम मिस्त्र है। मिस्त्र ने एक अन्य मुकाबले में बेलारूस को
3-1 से पराजित किया। बेलारूस दो
अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। जीत के बाद ब्राजीली कोच मानो मेनेज ने कहा कि टीम जिस तरह से खेली वह शानदार है।
हमने ज्यादातर समय गेंद अपने कब्जे में रखी, जो महत्वपूर्ण था। हमारे खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का खेल
दिखाया। अगले दौर में ब्राजील का सामना ग्रुप-डी में दूसरे नंबर पर रहने
वाली टीम से होगा।
|