जासूसों की जिंदगी और उनकी मनोदशा पर आधारित एक था टाइगर 14-08-2012
सलमान खान और कट्रीना
कैफ स्टार फिल्म एक था टाइगर एक जासूस की प्रेम कहानी है। निर्देशक कबीर खान के
मुताबिक, इसमें जासूसों की जिंदगी और उनकी मनोदशा के बारे में बताया गया है।
यह जानने और समझने की कोशिश है कि क्या जासूसों की जिंदगी सिर्फ जॉब तक सीमित रहनी
चाहिए?वहीं सलमान इसे साफ-सुथरी फिल्म बताते हैं, जिसे पूरा
परिवार एक साथ एंजॉय कर सकता है। सलमान कहते हैं, यह फिल्म मेरे लिए खास
है। इसी बहाने पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ मेरे संबंध जुड़े। फिल्म में मनोरंजन
के सारे मसाले हैं। ढेर सारे इमोशन हैं, एक्शन हैं और कॉमेडी भी
कम नहीं है।फिल्म के टाइटल पर कट्रीना कहती हैं, मेरा बस चलता तो, इसे सिर्फ टाइगर
रहने देती, लेकिन यह निर्देशक की इच्छा थी कि इसका शीर्षक एक था टाइगर हो। वह
इसके जरिए कहानी कहना चाहते हैं। इस फिल्म में सलमान ने जमकर डांस और एक्शन किया
है। वह रॉ एजेंट मनीष का किरदार निभा रहे हैं, जिसका कोड नेम टाइगर है।
वह एक गुप्त मिशन पर जाता है, जहां उसका काम वैज्ञानिकों पर नजर रखना है। इस दौरान
वैज्ञानिकों की केयर टेकर यानी मेरे किरदार से मनीष को प्यार हो जाता है। इसके बाद
सबकी जिंदगी बदल कर रह जाती है।कट्रीना बताती हैं, फिल्म की शूटिंग क्यूबा, टर्की और कई
दूसरे खाड़ी देशों में हुई है। सलमान के साथ मेरे कई बेहतरीन शॉट हैं। उनमें
उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी। वह मुझे क्लासिक हॉलीवुड हीरो की तरह लगते हैं।इस
फिल्म की तैयारी दो साल पहले ही शुरू हो गई थी। कट्रीना कहती हैं, कबीर और मैं
बहुत अच्छे दोस्त हैं। न्यूयॉर्क की शूटिंग खत्म होते ही, उन्होंने मुझसे
इस फिल्म का जिक्र किया था। कबीर की काबिलियत से मैं वाकिफ थी। मैंने उनसे
स्क्रिप्ट सुनाने की जिद नहीं की, लेकिन उन्होंने मुझे पूरी कहानी सुनाई। मैंने हां कह दी।
इसमें वे सारे तत्व हैं, जिस पर काम करने में मैं सहज हूं। |