राहुल गांधी को ले जाने से किया इनकार, रक्षा मंत्री की भी नहीं सुनी 12-09-2012
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को असम के दंगा प्रभावित क्षेत्रों
में ले गए भारतीय वायुसेना के पायलट ने मंगलवार को खराब मौसम के चलते
उन्हें वापस लाने से मना कर दिया। रक्षा मंत्री एके एंटनी के हस्तक्षेप के
बाद भी पायलट जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब राहुल गांधी सड़क मार्ग के
जरिए गुवाहाटी के लिए रवाना हुए।हालांकि गुवाहाटी एटीसी ने उड़ान
को मंजूरी दे दी थी, लेकिन पायलट के पास खराब मौसम की जानकारी थी। तब
हेलिकॉप्टर राहुल को धुबरी से कोकराझार ले गया, जहां से वह सड़क मार्ग से
गुवाहाटी पहुंचे। भारतीय वायुसेना ने अपने पायलट का नाम उजागर करने से मना
कर दिया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना ने पहले ही
कोकराझार में सलाकाटी हेलीपेड पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से इंकार कर दिया
था, तब रातों रात बोंगाइगन स्टेडियम के पास एक नया हेलीपेड तैयार किया गया।
लेकिन आईएएफ पायलट ने फिर से बोंगाइगन पर हेलिकॉप्टर उतारने से मना कर
दिया और उसे कोकराझार ले गया। |