सबकुछ जानिए अमेरिका के नए राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा के बारे में 07-11-2012
अमेरिका के नए राष्ट्रपति (तस्वीरों में देखिए ओबामा की जीत का जश्न) का नाम लगभग तय हो चुका है। एक बार फिर ओबामा व्हाइट हाउस पहुंचेंगे और अमेरिका की सत्ता की कमान संभालेंगे। ओबामा को व्हाइट हाउस पर कब्जे के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए था। जबकि उन्होंने 281 का आंकड़ा छू लिया है। यानि साफ है कि ओबामा, अमेरिका के फिर से राष्ट्रपति बनेंगे। (जानिए, क्यों पोर्न इंडस्ट्री की पसंद हैं ओबामा)ओबामा ने ट्वीट में लिखा, \"इस सब साथ हैं। हमने जिस तरह चुनाव अभियान चलाया और हम जो हैं। उस सब में हम साथ हैं। शुक्रिया। |