ट्रेन में जज की बेटी से छेड़छाड़, प्रोफेसर गिरफ्तार 19-11-2012
कालिंदी एक्सप्रेस के एसी कोच में सोमवार को जज की पुत्री के साथ
छेड़छाड़ की गई। छेड़छाड़ के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है।
जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी से कानपुर जाने वाली कालिंदी
एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में कानपुर के सेशन जज की पुत्री अपने पति के
साथ कानपुर जा रही थी। शिकोहाबाद व मैनपुरी के बीच फतेहगढ़ के मेजर एसडी
सिंह मेडिकल काजेल के प्रोफेसर डॉ. जय किशन ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर
मचाने पर प्रोफेसर जय किशन को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रो. केखिलाफ जज के
दामाद ने जीआरपी फर्रुखाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। |