जगन की न्यायिक हिरासत 19 तक बढ़ी 05-12-2012
आय से अधिक संपति रखने के मामले में गिरफ्तार वाइएसआर कांग्रेस पार्टी
के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी सहित अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत
सीबीआइ की विशेष अदालत ने आगामी 19 दिसंबर तक बढ़ा दी है। भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार जगनमोहन चंचलगुडा जेल में बंद हैं।
बुधवार को उन्हें, पूर्व मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमन राव, उद्योगपति
निमामगड्डा प्रसाद व अन्य आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में प्रथम अतिरिक्त
विशेष जज के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने सभी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। मंगलवार
को अदालत ने जगन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने आंध्र
प्रदेश हाई कोर्ट में एक और जमानत याचिका दायर की है, जिस पर 11 दिसंबर को
सुनवाई होगी। ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी (ओएमसी) में अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार
कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जर्नादन रेड़्डी, उनके बहनोई बीवी श्रीनिवास
रेड्डी व अन्य आरोपी मेहफुज अली खान की हिरासत भी 19 दिसंबर तक बढ़ा दी गई
है। |