जब एक महिला के साथ हो रही थी अनहोनी, तो इन्होंने दिखाई कुछ यूं जांबाजी 18-12-2012
लोहिया बाजार में महिला के गले से मंगलसूत्र लूटकर भाग रहे युवक को दो
युवकों ने बहादुरी दिखाकर पकड़ लिया। आरोपी मंगलसूत्र लूटकर पैदल भाग रहा
था। घटना रविवार दोपहर की है। वारदात को अंजाम देने वाले युवक के तुरंत
पकड़े जाने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। एसपी ने आरोपी को पकडऩे
वाले युवकों को एक-एक हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। लोहिया बाजार की कलारी वाली गली में रहने वालीं रश्मि (30) पत्नी विवेक
राजपूत रविवार की दोपहर घर के नजदीक ही स्थित शैलेंद्र किराना स्टोर से
खरीदारी कर घर लौट रही थीं। उनके साथ छह साल की बेटी कुमकुम भी थी। जैसे ही
वह माथुर-वैश्य धर्मशाला के नजदीक पहुंची, वैसे ही एक युवक रश्मि के पीछे
से आया और गर्दन पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छीना और दौड़ लगा दी। रश्मि ने
तुरंत ही शोर मचाया और पास ही गली में क्रिकेट खेल रहे और गोलू शर्मा और
दीपक गुप्ता ने दौड़ लगाकर मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया। इस
बीच कुछ और लोग भी इकट्ठे हो गए। |