कोहरे ने ली तीन की जान 25-12-2012
मुरादाबाद। कोहरे के प्रकोप के साथ ही सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार
जारी हैं। मंगलवार सुबह मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग पर हुई सड़क दर्घटना
में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ठाकुरद्वारा से शरीफ नगर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह एक तांगे पर
सवार लोग करीब 11.30 बजे गोरा देवी के मेले में शामिल होने के लिए जा रहे
थे। अचानक घनी धुंध के बीच सामने से आ रही बस ने तांगे को रौंद दिया। हादसे
में तांगे पर सवार आशा पत्नी वीरेन्द्र जाटव, विनोद पत्नी राजेंद्र व
राजेंद्र की बेटी मोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल
हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती
कराया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में मारे गए लोग
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरल्लापुर के रहने वाले हैं। हादसे
के बाद चालक-परिचालक बस छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही
है। |