'फ्लैग मीटिंग के बाद पाक ने 3 बार तोड़ा सीजफायर' 15-01-2013
पाकिस्तान से फ्लैग मीटिंग करने वाले उत्तरी कमान के जीओसी ले. जनरल
केटी परनायक ने कहा है कि पाकिस्तान हमेशा इन्कार की मुद्रा में रहता है और
चीजों को छुपाने और उसे गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश करता है। ले. जनरल परनायक ने कहा कि पाकिस्तान का रवैया अब तक घमंडी और अड़ियल
रहा है। उन्होंने कहा कि हमने उनसे कह दिया है कि हम संघर्ष विराम समझौते
का सम्मान करते हैं, लेकिन यदि उकसावे कार्रवाई जारी रही तो तो हमारी ओर से
भी कड़ी प्रतिक्रिया होगी। जीओसी परनायक ने कहा कि भारतीय सेना जल्दबाजी और गुस्से में
प्रतिक्रिया नहीं करती। हम योजनाबद्ध और परिस्थिति के अनुसार काम करते हैं।
परनायक ने कहा कि कल से फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान तीन बार
संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है। वे मोर्टार और बंदूक से रुक-रुक कर
फायरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि माहौल युद्ध जैसा
है या भविष्य में होने वाला है। यह पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं है और हमें
भी इसकी जरूरत नहीं है। उधर, मध्य कमान के जीओसी ले. जनरल अनिल चैत ने कहा कि जवानों की शहादत
का बदला लेकर रहेंगे चाहे वह शांतिकाल में हो या युद्ध के जरिए। |