सुनील जोशी हत्याकांड में लोकेश 6 तक रिमांड पर 29-01-2013
सुनील जोशी हत्याकांड में हाल ही में गिरफ्तार आरोपी लोकेश शर्मा को
अदालत ने 6 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। यह आदेश सोमवार को एनआईए
विशेषष न्यायाधीश वीके पांडे ने दिया। एनआईए के विशेष लोक अभियोजन अधिकारी सुभाष भट्टाचार्य ने अदालत में
रिमांड अर्जी पेश करते हुए तर्क दिया था कि आरोपी से पूछताछ करना चाहते
हैं। एनआईए आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर अन्य जानकारी व वारदात में
प्रयुक्त वस्तुएं जब्त करना चाहती है। आरोपी से अन्य शहरों में भी जब्तियां करना है इसलिए ट्रॉजिट रिमांड
भी स्वीकार किया जाए। अदालत ने एनआईए की अर्जी स्वीकार कर उक्त आदेश दिए
हैं। इससे पूर्व अदालत ने आरोपी बलबीर की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने
पर उसे जेल भेज दिया। मामले में आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एम्बुलेंस से
पुलिस सुरक्षा में अदालत लाया गया तथा अन्य आरोपी भी अदालत में पेश हुए।
मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी। |