तीन लैपटॉप समेत डेढ़ लाख का माल खाक 06-03-2013
राजधानी के पाश इलाके अरेरा कालोनी में इंजीनियरिंग छात्रों के कमरे में
आग लग गई। हादसे में छात्रों के तीन लैपटॉप समेत डेढ़ लाख का माल खाक हो
गया है। घटना हबीबगंज इलाके में मंगलवार सुबह करीब सात बजे की है। पुलिस के
मुताबिक नीरज पांडे ई-7 अरेरा कालोनी में हाउसिंग बोर्ड अपार्टमेंट में
दूसरे माले में किराए से रहते हैं। नीरज इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र
हैं। उनके साथ दो दोस्त और रहते हैं। तीनों सुबह कालेज गए थे। दरवाजे पर
बाहर से ताला लगा था। सुबह शार्ट-सर्किट के धमाके की आवाज सुनाई दी थी।
उसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। जब तक टीम पहुंचती तब तक
आग कमरे में फैल चुकी थी। आग से छात्रों के तीन लैपटॉप समेत गद्दा, रजाई,
कुर्सी-टेबिल, किताब व कमरे में रखा अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। पुलिस
की माने तो आग से करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। फायर
ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया है। |