भारतीय अमेरिकियों ने किया वार्टन का विरोध 25-03-2013
भारतीय मूल के अमेरिकी समूह ने पेंसिलवेनिया में वार्टन इंडिया इकोनामिक फोरम (डब्ल्यूआइईएफ) के खिलाफ एक मार्च निकाला। यह मार्च वार्टन द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के
आमंत्रण को वापस लेने के विरोध में निकाला गया। \'अमेरिकंस फॉर फ्री स्पीच\'
के बैनर तले निकले इस विरोध मार्च में लोगों के हाथों में तरह-तरह के बैनर
थे, जिसमें मोदी को आमंत्रित किए जाने के समर्थन में नारे लिखे हुए थे। इस
मार्च में शामिल ज्यादातर लोग न्यूयार्क और न्यूजर्सी से थे। मीडिया
रिपोर्ट के मुताबिक विरोध मार्च में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों ने भाग
लिया। मालूम हो कि यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के तीन प्रोफेसरों के विरोध
के चलते डब्ल्यूआइईएफ ने मोदी के आमंत्रण को निरस्त कर दिया था। |