अब मजिस्ट्रेट ने छुए रामगोपाल के पांव 25-03-2013
वह सत्तारूढ़ पार्टी के अग्रिम पंक्ति के राजनेता हैं। उनके आने पर
भारी भीड़ रहती है। मिलने-मिलाने का दौर चल रहा था। इसी बीच एक प्रमुख
प्रशासनिक अधिकारी भीड़ से निकले और तेजी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय
महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पैरों में झुक गए, धीरे से हाथ बढ़ाया और
चरण छू लिये। यह देख बाकी अफसर सकपका गए। आगरा में प्रशासनिक पद की गरिमा पर गंभीर सवाल उठाने वाला यह वाकया
रविवार दोपहर करीब दो बजे का है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल
यादव एक निजी कार्यक्रम में आए थे। समारोह के बाद बाहर निकले तो
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी के नेता विदा करने साथ हो लिए। भीड़ में
एसीएम प्रथम अतुल कुमार भी थे। प्रो. रामगोपाल गाड़ी की ओर बढ़े ही थे कि
एसीएम ने उनके पैर छू लिए। अचानक एसीएम को झुकता देख प्रो. रामगोपाल भी कुछ
असहज हुए और उनका हाथ रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक अधिकारी का हाथ
पैरों तक पहुंच चुका था। फिर क्या करते धीमी आवाज में कुछ बातें हुई। सूत्रों की मानें तो अधिकारी ने आशीर्वाद मांगा जो उनको मिल गया। इस
संबंध में एसीएम अतुल कुमार से उनकेसीयूजी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया
तो उन्होंने फोटो का जिक्र आते ही कॉल कट कर दी। दोबारा फोन रिसीव नहीं
किया। उच्चाधिकारियोंने तो कुछ भी बोलने से ही इन्कार कर दिया। |