चोरी का गैस सिलेंडर बेचने में पकड़े गए तीन शातिर चोर 04-04-2013
ऐशबाग पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का
करीब साढ़े तीन लाख रुपए का माल बरामद किया है। तीनों आरोपी नशाखोर हैं और
इसे पूरा करने के लिए शहर भर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस
उनसे चोरी के दूसरे मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
एएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मंगलवार शाम न्यू सुभाष नगर गेट
के पास गैस सिलेंडर बेचने की फिराक में तीन युवकों के खड़े होने की सूचना
मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को धर दबोचा। आरोपियों की
शिनाख्त फूटा मकबरा निवासी फईम खान, ऐशबाग निवासी जावेद उर्फ चिकना और
मोहम्मद वसीम खान के तौर पर की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ऐशबाग इलाके में चोरी की छह वारदातों को
अंजाम देना कबूल किया है। इसके अलावा उन्होंने अशोका गार्डन इलाके में भी
चोरी करने की बात पुलिस को बताई है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गैस
सिलेंडर और सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपए का माल
बरामद कर लिया है। सभी आरोपी पुराने बदमाश हैं और इससे पहले भी कई बार
पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। |