ग्राम पंचायत सारंगी को राष्ट्रीय पुरस्कार 25-04-2013
ग्राम पंचायत सारंगी ने पेटलावद तहसील का नाम गौरवान्वित किया है।
बुधवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन¨सह ने सारंगी की सरपंच फुंदीबाई मेड़ा व सचिव
रामकिशन वर्मा को राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके
तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र व 10 लाख र. का चेक प्रदान किया गया। ग्रामसभा
के व्यवस्थित आयोजन तथा महिला सशक्तीकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्यो के
लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है पेटलावद से दिल्ली गए चार सदस्यीय दल में जनपद पंचायत के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी पीसी वर्मा व पंचायत निरीक्षक ज्ञानसिंह चौहान भी शामिल
थे। |