एक ही दिन में मिल जाएगा भारतीयों को ब्रिटिश वीजा 15-05-2013
लंदन। ब्रिटेन ने भारतीयों के लिए सुपर प्रायोरिटी वीजा शुरू किया है।
इस सेवा के तहत तत्काल यात्रा के इच्छुक लोगों को 600 पौंड [करीब 50 हजार
रुपये] अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने पर आवेदन करने वाले दिन ही वीजा मिल
जाएगा। ब्रिटेन की ओर से विश्व के किसी भी देश के लिए शुरू की गई यह अपनी
तरह की पहली सेवा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने फरवरी में अपनी भारत यात्रा के
दौरान इस वीजा सेवा के बारे में घोषणा की थी। इसके लिए भारत में मंगलवार
से बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर जेम्स बीवेन
ने कहा, \'मुझे इस बात पर बहुत खुशी है कि भारत में सबसे पहले सुपर
प्रायोरिटी वीजा सेवा प्रारंभ की गई है। ऐसा पहली बार होगा जब भारतीयों को
आवेदन करने के दिन ही ब्रिटेन के लिए वीजा प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध
होगा। यह वीजा सेवा को और अधिक बेहतर बनाने की हमारी वचनबद्धता को दर्शाता
है। हम उम्मीद करते हैं कि नई सेवा कारोबारियों के लिए विशेष रूप से
लाभदायक साबित होगी। यह उन लोगों को जरूरत पूरी करेगा जो बहुत कम समय के
नोटिस पर यात्रा करना चाहते हैं।\' उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय
उद्यमी और कारोबारी इन अवसरों का लाभ उठा सकें। भारत और ब्रिटेन वर्ष 2015
तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने की राह पर हैं। सुपर प्रायोरिटी वीजा
इस लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित होगा। यह वीजा एक वैकल्पिक सेवा है। इसके तहत चाहे जिस वीजा के लिए आवेदन
किया गया हो, अतिरिक्त 600 पौंड का भुगतान कर सुपर प्रायोरिटी वीजा प्राप्त
किया जा सकता है। जिस दिन ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा उसी दिन शाम तक वीजा
मिल जाएगा। |