सत्ता के लिए छटपटा रही है बीजेपी: कांग्रेस 22-05-2013
नई दिल्ली। यूपीए-2 सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा
द्वारा सरकार पर प्रहार से छटपटाई कांग्रेस ने उस पर पलटवार किया है।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को सरकार का कुछ भी काम दिखाई नहीं दे रहा है।
उसकी नजर में खोट है। उसे मोतियाबिंद का इलाज कराना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित
करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के लिए छटपटा रही है। उन्होंने कहा कि संसद
में कामकाज ठप करना और सरकार के कामों में अड़ंगा डालना विपक्ष की फितरत
है। संसद में खाद्य सुरक्षा बिल भाजपा के कारण ही अटका। कांग्रेस प्रवक्ता
ने कहा कि विपक्ष का रवैया गैरजिम्मेदाराना रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा
का फायदा पूरे देश को मिला और इसकी सफलता की सराहना पूरी दुनिया ने की।
चौधरी ने कहा कि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार ही
हैट्रिक होगी गौरतलब है कि इससे पहले सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने सरकार के चार
वर्ष पूरे होने पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई और आर्थिक
कुप्रबंधन को लेकर सरकार की जमकर खिंचाई की। |