बारिश में झूमने पर नाबालिग बहनों को गोली से उड़ाया 01-07-2013
नई दिल्ली। पाकिस्तानी समाज के वहशियाना अंदाज का पता इसी से लगाया जा
सकता है कि अपने ही घर के लॉन में बारिश के दौरान नहाने को लेकर पांच लोगों
के समूह ने मां एवं उसकी दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी। नकाब पहने
हुए इन पांचों बंदूकधारियों ने घर में घुसकर तीनों की बेरहमी हत्या कर दी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हत्या करने का कारण 15 व 16 वर्षीय
दोनों बेटियों का बंगले के लॉन में बारिश में नहाने को लेकर था। छह महीने
पहले बारिश में मस्ती करने का वीडियो किसी ने मोबाइल से शूट कर सार्वजनिक
कर दिया था। खबरों के मुताबिक हत्या का यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है
क्योंकि इससे सौतेला भाई नाराज हो गया। |