कमांडो को थप्पड़ मारने पर संजीव भट्ट के खिलाफ केस 19-07-2013
अहमदाबाद [जासं]। गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका का दावा करने
वाले निलंबित आइपीएस अफसर संजीव भट्ट पर उनकी सुरक्षा में तैनात कमांडो ने
थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित कमांडो ने स्थानीय पुलिस थाने में
केस भी दर्ज करा दिया है। हालांकि संजीव भट्ट ने ऐसी किसी घटना से इन्कार
किया है। संजीव भट्ट की सुरक्षा में तैनात कमांडो जिग्नेश पटेल ने गुरुवार मध्य
रात्रि घटलोदिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके मुताबिक रात्रि
करीब 8:00 बजे भट्ट अपने पालतू कुत्तों के साथ नियमित व्यायाम के लिए गए
थे। यहां उन्होंने कमांडो को कुत्तों को घर लेकर जाने के लिए कहा। कमांडो
ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसकी जिम्मेदारी सुरक्षा की है। इस पर भट्ट
ने कमांडो को थप्पड़ रसीद दिया। पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत कंट्रोल रूम को
दी। बाद में देर रात थाने में शिकायत दर्ज करा दी। घाटलोदिया पुलिस ने शुक्रवार शाम भट्ट के खिलाफ सरकारी कर्मचारी के काम
में बाधा पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया। इस संबंध में संपर्क करने
पर भट्ट ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया। साथ ही कहा कि जिग्नेश
यहां पर तैनात नहीं रहना चाहता था। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में शहर के
पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखेंगे। |