मिड डे मील मामले में प्रधान शिक्षक सस्पेंड 01-08-2013
26 जुलाई को प्राथमिक शाला भांडी पिपरिया में मध्यान्ह भोजन का आलू-पोहा
खाने से 33 बच्चों के बीमार होने के मामले में प्रधान अध्यापक की भी
लापरवाही मानी गई है। मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं देने पर प्रधान
अध्यापक प्रभु दयाल बरैया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ तरण राठी ने इस घटना के लिए
प्रधान अध्यापक को दोषी माना है। इस मामले में स्वसहायता समूह को पहले ही
हटाया जा चुका है। |