असली वार्ता भारत की नई सरकार से 14-08-2013
इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा [एलओसी] पर जारी
तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश
मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को कहा कि असली वार्ता भारत की
अगली सरकार के साथ ही हो सकेगी। भारत में अगले साल आम चुनाव होने हैं। उसके
बाद बनी सरकार से गंभीरता के साथ परिणाममूलक चर्चा हो पाएगी। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अजीज ने कहा, \'एलओसी पर बनी अप्रिय स्थिति
भारत में चुनावी मुद्दा बन चुकी है। भारतीय विपक्ष सरकार को कमजोर बता रहा
है। उसका कहना है कि सरकार पाकिस्तानी सेना पर कार्रवाई नहीं कर रही और न
ही बदला ले पा रही है।\' उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की
सितंबर में होने वाली बैठक के दौरान भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवाज
शरीफ के बीच वार्ता से कोई नतीजा निकलने की उम्मीद बेहद कम है। बकौल अजीज,
अभी तो दोनों देशों को स्थिति संभालकर शांति बनाए रखने का प्रयास करना
चाहिए। |