मोदी ही बनेंगे पीएम : राजनाथ 26-09-2013
कार्यक्रम में मौजूद विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष
राजनाथ सिंह ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने
कहा कि मध्य प्रदेश में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैट्रिक बनाएंगे तो 2014 में मोदी को भारत
का प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। राजनाथ ने कहा कि भाजपा
अब कांग्रेस के समकक्ष नहीं बल्कि उससे बड़ी
पार्टी हो गई है। शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम के रूप
में चौहान ने शासक नहीं बल्कि जनता के सेवक की भूमिका निभाई है। लोकसभा में
विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि आगामी चुनावों में
जनता का वोट भाजपा को ही मिलेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को मतदाता व
पोलिंग बूथ के बीच पुल की भूमिका निभानी होगी। अरुण जेटली ने कहा कि
कार्यकर्ताओं का इतना विराट सम्मेलन मैंने अपने जीवन में कहीं नहीं देखा। वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि भोपाल में आयोजित कुंभ ने साबित कर दिया कि कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं। |