पाकिस्तान प्रीमियर लीग में निम्बस ने रूचि दिखाई 23-04-2012
पाकिस्तान लाहौर। भारत का प्रमुख
प्रसारणकर्ता निम्बस पाकिस्तान क्रिकेट
बोर्ड की महत्वाकांक्षी पाकिस्तान प्रीमियर लीग [पीपीएल] टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में सहायता करने
के लिए आगे आया है। पाकिस्तान
क्रिकेट बोर्ड के जानकार सूत्रों के अनुसार निम्बस स्पोटर्स के एक प्रतिनिधि ने बोर्ड के अध्यक्ष और
अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सामने
पीपीएल पर पिछले सप्ताह अपना प्रस्तुतीकरण दिया। सूत्रों के
अनुसार निम्बस केवल
फीस के लिए पीपीएल का आयोजन कराना चाहता है। किसी भारतीय कंपनी ने पीपीएल
के आयोजन में रूचि दिखाई है और यह एक सकारात्मक संकेत है। सूत्रों ने अनुसार भारत की एक अन्य खेल
प्रबंधन कंपनी ने भी पीपीएल में
रूचि दिखाई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने सबसे बड़ी
समस्या पैसे की ही
है, लेकिन
सुरक्षा भी बड़ी समस्या होगी क्योंकि विदेशी खिलाड़ी भी सुरक्षा स्थिति के कारण पाकिस्तान में
खेलने को लेकर कतरा रहे हैं।
|