आईपीएल-5 में निराश करने वाले यह सुपर स्टािर खिलाडी 24-04-2012
नई
दिल्ली. आईपीएल-5 का लगभग आधा सफर हो चुका
है, लेकिन अभी तक क्रिस गेल
(रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर) को छोड़कर अधिकांश सुपर सितारे अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने में असफल ही रहे
हैं। राजस्थान
रॉयल्स के अजिंक्या रहाणे और चेन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डु प्लेसिस नए सितारों के रूप में उभरे हैं। बड़े सितारों के खराब
प्रदर्शन के कारण टीवी दर्शकों की रुचि भी घट रही है और टीआरपी प्रभावित हो
रही है। आईपीएल-5 में सबसे ज्यादा निराश यूसुफ पठान, इरफान पठान, ब्रेंडन मैकुलम, पॉल वॉल्थेटी और मनीष
पांडे ने किया। इन सितारों ने पिछले सालों में अपने प्रदर्शन से टीवी के दर्शकों को बांधे रखा था, जो इस बार नहीं हो पा रहा
है। दस
करोड़ी का बल्ला खामोश: यूसुफ पठान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगभग दस करोड़ रुपए में अनुबंधित किया था। यूसुफ को फिनिशर माना
जाता है, लेकिन उनका बल्ला खामोश
ही है। यूसुफ ने आईपीएल-5 में अब तक 6 मैचों में 29 रन ही बनाए हैं। प्रदर्शन (6 मैच/29 रन): 0,0 वि.
दिल्ली, पंजाब 15, 7* वि.
राजस्थान रॉयल्स 1 वि. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर 6
वि. डेक्कन चार्जर्स छोटे पठान भी कर रहे हैं
निराश यूसुफ के छोटे भाई इरफान
अब तक छह मैचों में 86 रन बना सके हैं और दो ही विकेट ले सके हैं। साढ़े पांच करोड़ रुपए में अनुबंधित इरफान अभी तक के मैचों में केवल कोलकाता
नाइटराइडर्स के खिलाफ ही मैच विजेता प्रदर्शन कर सके हैं। प्रदर्शन (6 मैच/86 रन): 42* वि.
कोलकाता नाइटराइडर्स 24 वि. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर १५ वि. पुणे वॉरियर्स 5 वि. डेक्कन चार्जर्स 1/25 वि. चेन्नई सुपरकिंग्स, 1/12 वि. मुंबई इंडियंस मनीष पांडे को बड़ी पारी का इंतजार आईपीएल के पहले भारतीय शतकवीर मनीष पांडे जब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम में थे तब तक उनका प्रदर्शन
ठीक-ठाक ही था, लेकिन पुणे वॉरियर्स में आते ही वे चार मैचों में दो बार शून्य पर आउट हो गए।
|