सोनम-अभय कड़वाहट भूल एक साथ दिखेंगे 27-04-2012
मुबंई। फिल्म आयशा की शूटिंग के दौरान
सोनम कपूर व अभय देओल के बीच
चल रही तकरार के खत्म होने का वक्त आ गया है। दोनों एकसाथ फिर फिल्म तनु
वेडस मनु के निर्माता आनंद एल राय की नई फिल्म में काम करने की योजना बना
रहे है। खबरों
में आया था कि आयशा की शूटिंग के दौरान अभय देओल ने अपने किरदार की आलोचना
की थी। इसके साथ ही अभय ने अभिनेता अनिल कपूर के बारे में भी कुछ अपशब्द
कहें थे। इस घटना पर सोनम ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। गौरतलब
है कि सोनम कपूर ने यह साफ कर दिया है कि दोनों लोगों के बीच अब सब ठीक
हो गया है। दोनों एक साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सूत्रों ने बताया कि सोनम कपूर व अभय
देओल अपनी निजी जिंदगी को कभी भी अपने
प्रोफेशनल जीवन में शामिल नहीं होने देते है। दोनों काफी
वास्तविक है। सोनम
ने कहा कि वह अपनी नई फिल्म के किरदार को लेकर काफी उत्साहित है। भले ही
अभय इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभा रहे है,
लेकिन उनका किरदार
काफी महत्वपूर्ण है।
सूत्रों ने बताया कि पर्दे पर दोनों अभिनेताओं की जोड़ी काफी
अच्छी लगती है।
अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि दोनों की जोड़ी क्या बड़े पर्दे पर
अपने रंग बिखेर पाएगी। यह फिल्म मई के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद जताई जा
रही है।
|