ओलंपिक हॉकी टेस्ट इंवेट में भारत आस्ट्रेलिया से हारा 03-05-2012
लंदन। विश्व
चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए भारत को चार देशों के ओलंपिक
हॉकी टेस्ट इंवेट में 3-0 से
हरा दिया।
भारत हालांकि मैच हार गया लेकिन उसने विश्व चैम्पियन टीम के खिलाफ सराहनीय
संघर्ष किया। भारत एक दिन पहले आस्ट्रेलिया से अभ्यास मैच में 1-12 से हार गया था लेकिन
इस बार उसने हार का फासला बहुत कम कर दिया।
विजयी
टीम आधे समय तक 1-0
से आगे थी। गोलकीपर श्रीजेश ने यदि छह शानदार बचाव नहीं किए
होते तो भारत की हार का अंतर कहीं बड़ा हो सकता था।आस्ट्रेलिया ने
23 वें
मिनट में फोर्ड के गोल से बढ़त बनाई। घोड्स ने 42
वें मिनट में
स्कोर 2-0 कर
दिया। ल्यूक डोएरनर ने 64 वें
मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को
गोल में बदलकर स्कोर 3-0
कर दिया । भारतीय टीम के कोच माइकल नोब्स ने कहा टीम
ने आक्रामक हॉकी का प्रदर्शन किया लेकिन डिफेंस की कमजोरी फिर आडे आ गई।
हमें डिफेंस में सुधार करने की जरूरत है। कोच ने गोलकीपर श्रीजेश की तारीफ
करते हुए कहा कि उन्होंने कई अच्छे बचाव
किए। टूर्नामेंट की दो अन्य टीमें जर्मनी और ब्रिटेन हैं।
|