यूसुफ मुश्किल में फंसे 05-05-2012
ढाका. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ढाका लीग में
हिस्सा लेने के बाद मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर बांग्लादेश खुफिया एंजेंसियों
ने खेलने की इजाजत लेने के लिए फर्जी कागजात जमा करने का आरोप लगाया है।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी)
ने यूसुफ की यह चोरी 28 मार्च को
हुए विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब और अभानी क्लब के बीच हुए मुकाबले से ठीक पहले पकड़ी थी। लेकिन बोर्ड ने अब जाकर
इस पूरे मामले को खुफिया एजेंसियों को सुपुर्द किया।उल्लेखनीय है, गत 28 मार्च
को मैच से अभानी क्लब ने मोहम्मद यूसुफ के खेलने पर आपत्ति दर्ज की थी। क्लब का तर्क
था कि यूसुफ पिछले साल मोहम्मदन क्लब से खेले थे, इस कारण वो इस साल विक्टोरिया के लिए खेलने के लिए योग्य नहीं हैं।
इसके साथ ही क्लब का दावा था कि यूसुफ ने मोहम्मदन क्लब का फर्जी नो ओबजेक्शन सर्टिफिकेट जमा
करवाया है। वहीं
दूसरी ओर मोहम्मद
यूसुफ ने इस पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया है। यूसुफ ने कहा, "मुझे यह सर्टिफिकेट विक्टोरिया क्लब ने दिया
था। अब यह फर्जी है या वैध मुझे कैसे पता होगा।"यूसुफ पिछले दो साल से
पाकिस्तान नेशनल टीम से बाहर हैं। इसी साल उन्होंने विक्टोरिया क्लब से करार
किया था। लेकिन अब यह अनुबंध भी विवादों के घेरे में आ गया है।
|