जोशी के यहां छापे में मिले तीन करोड़ रुपए सरकारी कोष में 08-05-2012
आयकर विभाग द्वारा आईएएस दंपत्ति अरविंद जोशी तथा टीनू जोशी के यहां मारे गए छापों में जब्त हुए तीन करोड़ से अधिक रुपए सरकारी खजाने में जमा हो गए हैं। इन रुपय़ों को राज्य सरकार कुर्क कर लिया है। इसी तरह उनकी संपत्ति को लेकर भी कार्रवाई हो सकती है। |