सोशल नेटवर्किग साइट ट्वीटर को यूज करने वालों के लिए बुरी खबर 10-05-2012
सेन फ्रांसिसको। जो लोग सोशल
नेटवर्किग साइट ट्वीटर को यूज कर रहे हैं उनके लिए बुरी खबर है। हजारों ट्वीटर यूजर्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं। ट्वीटर की ओर से जारी एक बयान में यह
जानकारी दी गई है। ट्वीटर का कहना है कि वह इस बात का पता लगाने में
जुटा है कि यूजर्स के नाम और पासवर्ड कैसे लीक
हो गए। स्मार्टफोन पर जो लोग ट्वीट करते हैं उनको पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है। ट्वीटर के अनुसार एक वेबसाइट पर करीब 35 हजार टि्वटर यूजर्स की
जानकारी पोस्ट की गई है।
|